बॉर्डर स्पेशल
महराजगंज
सोनौली
शिवम त्रिपाठी ने नगर भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया
सोनौली/महराजगंज। नगर भ्रमण के दौरान आज न०पं०सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी वार्ड नं०6 गांधीनगर एवं वार्ड नं०8 सिद्धार्थनगर में पहुँचकर लोगों का कुशल क्षेम पूछें एवं वार्डवासियों से प्रधानमंत्री आवास,पेंशन व राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त करते हुए सफाई व्यवस्था सहित अन्य विकास कार्यों का जायजा लिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,अमीर आलम,राधेश्याम यादव,विनय यादव,भोला खान,रामअशीष तिवारी,तफ्फजूल,संजय तिवारी,मकबूल,हरिश्चन्द पाठक,पप्पू सिंह,संतोष पाण्डेय, पूर्णवासी गौड़,अमित जायसवाल,अशुतोष त्रिपाठीसहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
संवाददाता:अमजद अली
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment