सोनौली पहुँचे भाजपा सांसद पंकज चौधरी का शिवम त्रिपाठी ने किया स्वागत
सोनौली/महराजगंज लोकसभा क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आज सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र में पहुंचे सांसद मा०पंकज चौधरी का न०पं०सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने बड़ी संख्या में नगर पंचायत के लोगो के साथ फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। और भारत नेपाल सीमा पिछले 8 महीने से बंद है जिससे सोनौली नगर के व्यापारी काफी परेशान हैं,व्यापारियों की समस्या को देखते हुए श्री त्रिपाठी ने उनके समस्याओं से माननीय सांसद जी को अवगत कराया। इसके उपरांत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने नगर पंचायत सोनौली के विकास हेतु सांसद जी को एक मांग पत्र भी सौंपा। और सोनौली नगर को उजड़ने के बचाने के लिए भी चर्चा किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रेम जैसवाल, राजू भारती, सूरज गुप्ता, दिलीप मद्धेशिया, बेचन प्रसाद, अमीर आलम, अफरोज खान, विनोद कुमार, राजकुमार नायक,प्रेम सिंह,प्रेम जायसवाल,अलीशेर, मोहम्मद अली, आशुतोष त्रिपाठी, प्रेम यादव, रामानन्द रौनियार,तफज्जुल खान, गणेश यादव, ध्रुव नारायण जयसवाल, प्रताप मद्धेशिया,अशर्फी लाल,गोरख,मो०सरीफ,सुरेश,आशिक अली सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।
संवाददाता:अमजद अली
Leave Comments
Post a Comment