सोनौली: नेपाल के बिभिन्न संगठनों का बार्डर खोलो प्रदर्शन सातवें दिन जारी
सोनौली/महराजगंज। जनपद महराजगंज में स्थित सोनौली के भारत-नेपाल के नेपाली सीमा बेलहिया में आज रविवार को नेपाल और भारत के विभिन्न संगठनों ने नाका बंदी का विरोध करते हुए सातवें दिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। बता दें कोरोना महामारी के कारण लगभग 11 महीने से भारत नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया है और पर्यटन वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा हुआ है जिस वजह से सीमा पर दोनों तरफ व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। ब्यापारी पलायन करने पर मजबूर हो गए है। रूपन्देही जिले के होटल व्यवसायि,यातायात व्यवसायि,पर्यटन व्यवसायी,सहित विभिन्न संगठनों के लोग सड़क पर उतर कर पिछले सात दिनों से सांकेतिक प्रदर्शन कर नेपाल सरकार से बार्डर खोलने की मांग कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में भारत और नेपाल दोनों देशों के व्यापारी नेता एक साथ प्रदर्शन करते दिखाई दिए । इस सम्बंध में नेपाल होटल व्यवसायी संघ के अध्यक्ष नें पत्रकारों को बताया कि बार्डर खोलने की मांग को लेकर काठमांडू में सरकार के उच्चाधिकारियों से वार्ता हो रही है जिसका नतीजा सोमवार को निकलेगा। सोमवार को व्यापारियों के हित में कोई फैसला नही हुआ तो मंगलवार से हम पुनः सख्ती प्रदर्शन कर सड़क पर उतने को बाध्य होंगे। इस दौरान नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार,सीओ नौतनवां अजय सिंह चौहान,एसएसबी सहायक सेनानायक संजय प्रसाद,कोतवाल सोनौली धनंजय सिंह,सोनौली चौकी प्रभारी अशोक कुमार सहित एसएसबी के जवान मुस्तैद रहे।
संवाददाता:दिलशाद अली
Leave Comments
Post a Comment